Ranchi: लातेहार में हत्या की घटना को अंजाम देने से पूर्व अमन साहू के पांच गुर्गा को पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में चंदवा थाना क्षेत्र के चेटर निवासी बिलेन्द्र गंझू, मुन्ना गंझू, उमेश गंझू, हेरहंज थाना क्षेत्र के कसमार निवासी दिलिप उराँव और बरियातू थाना क्षेत्र के बारीखाप के रहने वाले बिकास साव का नाम शामिल है. अपराधियों के निशानदेही पर 7.65 एमएम का एक देशी पिस्टल, 11 गोली, 3 मैगजीन, दो देशी कट्टा, 2 गोली, 7 मोबाइल और 2 बाइक पुलिस ने बरामद किया है. रविवार को घटना की जानकारी देते हुए लातेहार एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी अमन साहु गिरोह के सदस्य राहुल सिंह के कुछ लड़के जोगियाडिह स्थित मैदान के पास मुकेश सिंह के घर पर फाइरिंग कर हत्या की योजना बनाने के लिए चार-पाँच लोग हथियार के साथ एकत्रित हुये हैं. सूचना पर बालुमाथ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर राहुल सिंह गिरोह के अपराधियो को हथियार के साथ रंगे हाथ पंकड़ा. पकड़ाये अपराधियों से पुछताछ करने पर बताया गया कि ये सभी अमन साहू गिरोह के सदस्य है. एवं राहुल सिंह के निर्देश पर अपराधिक घटना को अंजाम देते हैं. गिरोह के नाम पर रंगदारी वसुलने का काम करते है. पूर्व में मुकेश सिंह के घर में दो बार फायरिंग कि घटना को अंजाम दिये थे. एवं चंदवा थाना क्षेत्र के चिरू ग्राम के ईट भट्ठा एवं पन्ना टाड़ में भी फायरिंग कि घटना को अंजाम दिये थे. उमेश गंझू, मुन्ना गंझू व दिलिप उराँव पर चार मामले पूर्व से दर्ज है.
