Ranchi: सरायकेला-खरसावाँ पुलिस ने बाईधर प्रधान हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी में दो सगा भाई और उसका पिता शामिल है. मृतक और आरोपी के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. एक वर्ष पूर्व मृतक आरोपी के साथ मारपीट किया था, उसके बाद से जान से मारने का धमकी दे रहा था. इसी वजह से आरोपी में घटना को अंजाम दिया. गिरफ्तार आरोपी में जीवनधन प्रधान, पुत्र राजकुमार प्रधान और पंकज प्रधान का नाम शामिल है. तीनो कुचाई थाना क्षेत्र के कोलाईडीह का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून लगा एक तलवार एवं एक बंकिया, आरोपी का पहना गया खून लगा कपड़ा, 2 मोबाइल और स्कुटी पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार जख्मी कनकलता प्रधान पति- स्व० बाईधर प्रधान के फर्दबयान पर जीवनधन प्रधान, राजकुमार प्रधान व पंकज प्रधान के विरुद्ध पीड़िता के पति बाईधर प्रधान के हत्या करने के आरोप में खरसावां थाना (काण्ड संख्या- 69/2025) में मामला दर्ज किया गया. घटना में संलिप्त तीनो आरोपी को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. जीवनधन प्रधान का अपराधिक इतिहास रहा है. पूर्व से दो मामले दर्ज है. हत्या के आरोप में चार्जशीटेड है.
