Patna: माँ दुर्गा नर्सिंग होम नामक फर्जी क्लिनिक में चल रहे शिशु खरीद-फरोख्त गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सारण पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. वही शिशु को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी में जनताबाजार थाना क्षेत्र के भटवलिया निवासी हरिकिशोर प्रसाद,  दरौन्दा थाना क्षेत्र के रसुलपुर निवासी सोनु गिरी और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उखई निवासी नीरज पासवान का नाम शामिल है. नवजात शिशु को 5 लाख में सोनु गिरी के माध्यम से बेचा गया था. सदस्य राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जब मामले में संज्ञान लिया तो सारण पुलिस की विशेष टीम गुजरात राज्य के बडोदरा पुलिस टीम के सहयोग से छापामारी कर सोनु गिरी को बडोदरा से गिरफ्तार किया गया. जिसे ट्रांजिट रिमांड पर जिला सारण लाया गया. जिसकी निशानदेही पर 5 लाख में बेचे गये नवजात शिशु को सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम उखई स्थित नीरज पासवान के घर से सकुशल बरामद किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.

जबरण छीन कर बेच दिया गया शिशु

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 सितंबर को जनता बाजार थाना में एक महिला द्वारा आवेदन दिया गया, जिसमें आरोप लगाया गया कि जनता बाजार थानाक्षेत्र के निवासी संगम आर्कोस्ट्रा के संचालक हरिकिशोर प्रसाद एवं उसके भाई उपेन्द्र सिंह “माँ दुर्गा नर्सिंग होम” नामक फर्जी क्लिनिक चलाता है. जहां महिला का प्रसव कराया गया था. प्रसव के बाद आरोपी ने अधिक राशि की मांग करते हुए नवजात शिशु को जबरन छीन लिया तथा किसी व्यक्ति को बेच दिया. इस संदर्भ में आवेदिका के लिखित आवेदन के आधार पर जनताबाजार थाना (कांड सं0-228/25) में मामला दर्ज किया गया. वही एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम छापामारी कर गिरोह के सरगना आर्केष्ट्रा संचालक हरिकिशोर प्रसाद को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसका भाई उपेन्द्र सिंह अपने दोस्त सोनु गिरी के द्वारा उक्त नवजात शिशु को 5 लाख रूपये में किसी व्यक्ति को बेच दिया. सारण एसएसपी ने बताया कि मामले में शीघ्र अनुसंधान पूर्ण कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवायी जायेगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed