Patna: बेगूसराय के नावकोठी थाना में तैनात महिला दरोगा पैसा मांगना भारी पड़ गया. किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो की जानकारी जब एसपी को मिली तो एसडीपीओ से पूरे मामले का जांच कराया गया. जांच में आरोप की पुष्टि हुई तो निलंबित कर दिया गया.
आरोपी महिला दरोगा लीलावती को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर 10 अगस्त को नावकोठी थाने के दरोगा (एसआई) लीलावती का एक व्यक्ति से धारा हटाने को लेकर पैसे मांगने का एक वायरल विडियों वायरल हुआ. वायरल विडियों के संबंध में बेगूसराय एसपी गंभीरता से लेते हुए बखरी एसडीपीओ के नेतृत्व मे जॉच कराया गया. जिसमें पाया गया की नावकोठी थाने में पदस्थापित दरोगा लीलावती प्राथमिकी से धारा हटाने को लेकर पैसे की लेन-देन की बात कही जा रही है. जो आरोप प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया. आरोप सही पाए जाने के बाद लीलावती के विरूद्ध अनुशासनहीनता के आरोप में विभागीय कार्यवाही प्रांरभ करते हुए तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवनयापन भत्ता पर निलंबित किया गया.
