Patna: शेरघाटी कोर्ट परिसर में फायरिंग करने वाले 50 हजार का इनामी अपराधी आरिफ को गया पुलिस कोलकाता से गिरफ्तार किया है. औरंगाबाद जिले के रहने वाले आरीफ उर्फ रेहान खान हत्या एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांडो में वांछित है. पुलिस के अनुसार एसएसपी के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए जिला में टॉप-10/20 अपराधकर्मियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए लगातार विशेष छापामरी अभियान चलाया जा रहा है. जिलास्तरीय सूची में शामिल 50000 रुपये के ईनामी कुख्यात अपराधी आरीफ उर्फ रेहान खान की गिरफ्तारी के लिए एएसपी सह शेरघाटी-1 एसडीपीओ के नेतृत्व में तकनीकी शाखा, पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को शामिल कर एक विशेष टीम का गठन किया गया था. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पारंपरीक तथा तकनीकी माध्यमों से आसूचना संकलित कर लगातार छापामारी की जा रही थी. इसी क्रम में आमस थाना को सूचना प्राप्त हुई कि आरीफ अभी कोलकाता में रह रहा है. सूचना पर पुलिस की विशेष टीम कोलकाता पहुँचकर कोलकाता पुलिस के सहयोग से आरीफ उर्फ रेहान खान को गिरफ्तार किया. आरिफ पर गया व औरंगाबाद जिले के विभिन्न थाना में आधा दर्जन मामला दर्ज है.

शेरघाटी कोर्ट परिसर में पेशी में कैदी पर की थी फायरिंग

24 जुलाई को शेरघाटी कोर्ट परिसर में पेशी में आए कैदी फोटो खान पर को फायरिंग की गई थी. कोर्ट परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी फायरिंग में शामिल 1 अपराधी को गिरफ्तार किया वही 1 विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया था. इस संबंध में आमस थाना (कांड सं0 233/24) में मामला दर्ज किया गया था. अनुसंधान में <span;>आरीफ उर्फ रेहान खान की फायरिंग मामले में संलिप्तता की जानकारी मिली. जो फरार चल रहा था. 29 अक्टूबर को चंदौती थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव के निकट एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है. ईलाज के क्रम में उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी. इस संबंध में चंदौती थाना (कांड संख्या-410/24) मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. पकड़ाए आरोपी आरीफ उर्फ रेहान खान की संलिप्तता इस कांड में पायी गई थी. इस घटना में शामिल 5 अपराधियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था. साथ ही 1 विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed