Ranchi: 2 लाख के इनामी जेजेएमपी के एरिया कमाण्डर को लातेहार के सेमरियाटॉड गाँव स्थित जंगल से पुलिस लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. लातेहार थाना क्षेत्र के सेमरियाटीङ रहने वाले एरिया कमाण्डर जितेन्द्र सिंह उर्फ बजरंगी जी कई मामले में वांछित चल रहा था. गिरफ्तार नक्सली 23 जनवरी 10 बजे रात में जेजेएमपी के एरिया कमाण्डर जितेन्द्र सिंह उर्फ बजरंगी जी, संतोष सिंह, सतेन सिंह, लिटू सिंह, राकेश सिंह उर्फ मोटू, सुकुलदेव उराँव हथियार के साथ युगल किशोर सिंह के घर की बाउण्ड्री फांदकर उनके घर के आँगन में कूदकर घर के दरवाजा खिड़की को तोड़ने का प्रयास किए और घर के आँगन में पड़े सामानों की तोड़-फोड किए. साथ ही आँगन में लगे होण्डा साइन मोटरसाइकिल को लूट लिया. इस संबंध में युगल किशोर सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर लातेहार थाना (काण्ड संख्या-20/25) मामला दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर लातेहार थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ एक छापामारी दल का गठन किया गया. गठित छापामारी दल के द्वारा पेशेवर तरीके से अनुसंधान करते हुए एरिया कमाण्डर जितेन्द्र सिंह उर्फ बजरंगी जी को सेमरियाटॉड गाँव के पास स्थित आरती भट्टा के पास जंगल से गिरफ्तार किया गया. उग्रवादी के निशानदेही पर पिस्तौल गोली बरामद किया गया.
जितेन्द्र सिंह उर्फ बजरंगी पर लातेहार जिला के कई काण्डों में पूर्व से वांछित रहा है. लातेहार के विभिन्न थाने में 13 मामले दर्ज है.
