Patna: कई वर्षों से जधन्य मामले में फिरार चल रहे एरिया कमांडर निशा मांझी को बगहा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मूलरूप से शिवहर जिले के तरियानी क्षेत्र के पवित्र नगर की रहने वाली है. जो वर्तमान में प०चम्पारण जिले के वाल्मिकीनगर थाना क्षेत्र स्थित गोनौली में रहती है. पुलिस महिला नक्सली को उसके घर से गिरफ्तार किया है.
पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स के डीएसपी के नेतृत्व मे गठित टीम कार्रवाई करते हुए लौकरिया थाना (कांड सं0-19/2 के वांछित नक्सली निशा मांझी को छापामारी कर उनके घर से गिरफ्तार किया है. उल्लेखनीय है कि नक्सली निशा मांझी का पूर्व में जिले एवं जिले से बाहर कई जघन्य मामले में अपराधिक इतिहास रहा है.
