Patna: खगड़िया में पटेल चौक स्थित होटल के कमरे से 13.50 लाख के गांज के साथ एक आरोपी को चित्रगुप्तनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आऱोपी शिव कुमार मड़ैया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. मौके पर से 13.5 लाख कीमत का 27 किग्रा गांजा, मोबाईल, चार एटीएम, एक ग्रीन कार्ड, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और 300 रूपये नगद पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया एसपी के दिशा-निर्देश के अनुसार मादक पदार्थों पर लगे प्रतिबंध को प्रभावी बनाने के लिए लगातार छापामारी अभियान जारी है. इसी क्रम में चित्रगुप्तनगर थाना पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर पटेल चौक खगड़िया स्थित होटल आर्यावर्त के कमरें से 27 किग्रा गांजा समेत अऩ्य समान के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में चित्रगुप्तनगर थाना (कांड सं0-168/25) में मामला दर्ज किया गया है.
