Ranchi: डीजीपी अनुराग गुप्ता के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में ALERTS नामक एक डिजिटल ऐप तैयार किया गया है. जिसमें सभी जिलों द्वारा स-समय जिलों में घटित घटना, विधि-व्यवस्था की समस्या की सूचना डीजी नियंत्रण कक्ष को दी जा सके, जिससे बेहतर तरीके से विधि-व्यवस्था, अपराधिक घटना से संबंधित वांछित कार्रवाई स-समय सुनिश्चित की जा सके. सोमवार को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में आईजी अभियान अमोल विनुकांत होमकर ने जगुआर डीआईजी इंद्रजीत माहथा एवं झारखण्ड पुलिस की टेक्निकल टीम के साथ डिजिटल प्लटफार्म पर विकसित ALERTS ऐप के प्रशिक्षण एवं क्रियान्वन के लिए बैठक की. इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य के सभी डीएसपी, सीसीआर, प्रभारी जिला नियंत्रण कक्ष एवं जिला नियंत्रण कक्ष में पदस्थापित पदाधिकारी कर्मी भाग लिये. बैठक में आईजी अभियान एवं झारखण्ड पुलिस की टेक्निकल टीम द्वारा ALERTS ऐप के उद्देश्य, प्रयोग के संबंध में व्यापक रूप से जानकारी दी गयी. बताया गया कि राज्य के किसी भी थाना क्षेत्र में हुई किसी प्रकार की घटना को संवेदनशीलता के आधार पर अविलंव संबंधित जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा ALERTS ऐप पर प्रविष्टि किया जायेगा, ताकि वरीय पुलिस पदाधिकारी को घटना की जानकारी डिजिटल प्लेटफार्म पर मिलने के उपरांत त्वरित कार्रवाई कराना सुनिश्चित कर सकें. उन्होंने App के प्रति जिला नियंत्रण कक्ष एवं राज्य नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित कराने एवं इसे अतिशीघ्र सुचारू रूप से क्रियान्वित करने का निर्देश दिया.
.उन्होंने यह भी बताया कि अपराध पर नियंत्रण करने और प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने के लिये ALERTS ऐप एक महत्वपूर्ण उपकरण है. इसका सही और समय पर उपयोग हमारी कार्यक्षमता को और बेहतर एवं सकारात्मक बनाएगा. यह App नागरिकों के प्रति पुलिस का विश्वास और भी मजबूत करेगा तथा जनता और पुलिस के बीच के खाई को कम करने में मददगार साबित होगा. साथ ही उन्होनें स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि किसी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी द्वारा घटना से संबंधित सूचना ALERTS ऐप पर स-समय प्रविष्टि नहीं किया जाता है, तो उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed