Ranchi: बिहार राज्य परिवहन निगम के बस से हजारीबाग के बरही थाना पुलिस ने 12 किग्रा गांजा बरामद किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राँची के तरफ से जा रही बस (BR 01PL 949 के डिक्की में गांजा बिहार लेकर जाया जा रहा है. सूचना पर बरही चौक पर चेंकिग लगाया गया. इसी क्रम में बरही चौक के तरफ हजारीबाग की ओर से आ रही बस बिहार राज्य परिवहन निगम लिखा बस को रोककर डिक्की को चेक किया तो गांजा बरामद किया गया. बस कंडक्टर से पूछा गया कि इस सामान का मालिक कौन है तो कंडक्टर ने बताया गाडी में बैठा है, इसके बाद बस में सवार गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र के दौअधरपुर निवासी रंजन कुमार पकड़ा गया. आरोपी समेत अन्य के विरूद्ध बरही थाना (कांड सं0 295/2025) मामला दर्ज किया गया.

कार से साथ बोरा में लोड 102 किग्रा डोडा बरामद

बरही थाना पुलिस कार (UP70CY-9444) से 102 किग्रा डोडा बरामद किया है. गुप्त सूचना पर बरही चौक पर वाहन चेकिंग लगाया गया. इसी दौरान कार बरही चौक के नजदीक पहुंची तो रोकने का प्रयास किया गया, परन्तु पुलिस को देख कर कार चालक तेजी से गया रोड़ में भगाने लगा. पुलिस के पीछा करने पर चालक पकड़े जाने के डर से अपने कार को तेजी से हरिनगर गली में लगा कर कार को लॉक कर के भाग गया. लॉक नही खुलने के पर कार को क्रेन के माध्यम से थाना लाकर चेक किया तो पाया गया कि कार के अंदर 7 बोरा में 102 किग्रा डोडा है. इस संबंध वाहन चालक, वाहन मालिक एवं तस्कर के विरुद्ध बरही थाना (कांड सं0-299/25) में मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed