Ranchi: धनबाद एसीबी की टीम ने गुरुवार को डीसीएलआर कोर्ट से ऑर्डर पास कराने के एवज में घुस लेते कम्प्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी अनिस कुमार सिंह को 15 हजार रुपये लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है.
एसीबी को शिकायतकर्ता ने आवेदन के माध्यम से बताया कि पत्नी सोनी सिंह के नाम से जमीन का नमांतरण मुकदमा बाघमारा अंचल कार्यालय से अस्वीकृत होने के कारण डीसीएलआर के न्यायालय में अपील वाद दायर किया गया था. उक्त अपील वाद में 8 मई को ऑर्डर के लिए रखा गया था. परन्तु ऑर्डर पास कराने के एवज में कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिस कुमार सिंह 15,000 रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी. एसीबी जब मामले का सत्यापन कराया तो आरोप को सही पाकर मामला (काण्ड सं0-07/2025) दर्ज किया. इसके बाद आरोपी अनिस कुमार सिंह को परिवादी से 15,000 रूपये रिश्वत लेते हुए डीसीएलआर के कार्यालय कक्ष के बगल में कम्प्यूटर कक्ष के पास से गिरफ्तार किया गया.
