Ranchi: प्रतिबंधित संगठन से जुड़े करीब आधा दर्जन संदिग्ध को एटीएस ने हिरासत में लिया. शनिवार को एटीएस की टीम धनबाद के एक दर्जन अधिक विभिन्न ठिकाने पर दबिश दी है. बासेपुर, भूली समेत अन्य ठिकाने से एसटीएस ने हथियार, लेपटॉप, किताब समेत अन्य समान जप्त किया है. हिरासत में लिए गए आरोपी प्रतिबंधित संगठन से जुड़े हुए हैं. फिलहाल इन लोगों से पूछताछ की जा रही है और संगठन के बारे में जानकारी जुटा जा रही है. वही जप्त किये गए लैपटॉप की भी पड़ताल की जा रही है. उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटीज का पता लगने पर कई और राज खुलने की संभावना है.
