Patna: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि 18.67 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक फायर टेस्टिंग एंड ट्रेनिंग सेंटर के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि नये ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से राज्य के युवाओं को अग्नि सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और अग्निशमन सेवाओं में व्यावसायिक प्रशिक्षण के नए अवसर मिलेंगे. यह उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष बनाएगा और रोजगार की नई संभावनाओं के द्वार भी खोलेगा.
श्री चौधरी ने कहा- बिहार सरकार ने अग्नि सुरक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए राज्य में पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फायर टेस्टिंग, ट्रेनिंग एंड रिसर्च लेबोरेट्री स्थापित करने का निर्णय लिया है.
उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने बताया कि इस योजना में भवन निर्माण, अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद, और बुनियादी ढांचे के विकास पर 17.36 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं 1.31 करोड़ रुपये की राशि केंद्र के संचालन एवं रखरखाव के लिए अगले पांच वर्षों तक प्रतिवर्ष के लिए निर्धारित की गई है. इसका उपयोग मानव संसाधन, तकनीकी स्टाफ और अन्य प्रशासनिक जरूरतों की पूर्ति के लिए किया जाएगा.
पटना में उसरी से नकटी भवानी पथ के दो लेन का होगा चौड़ीकरण
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पटना पश्चिम पथ प्रमंडल अंतर्गत उसरी से नकटी भवानी पथ के दो लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण को स्वीकृति दी गई है. इस पर 29.15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण से चकमूसा, कोरजीचक, कोरजी, मोहम्मदपुर, धरमपुर एवं मोतीचौक-रामजानकी मंदिर के लोगों को फायदा होगा. सड़क के निर्माण से इसके आसपास स्थित 10 से अधिक गांव एवं 50 हजार से ज्यादा की आबादी को इसका लाभ मिलेगा. साथ ही इस इलाके से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजपथ पर भी दबाव कम होगा.
