Ramgadh: रामगढ़ जिले के भुरकुंडा में ट्रैकर स्टैंड स्थित विजय ज्वेलर्स में लाखों की डकैती का मामला सामने आया है. शनिवार संध्या करीब 7 बजे पांच हथियारबंद डकैतों ने वारदात को अंजाम दिया. पांच हथियारबंद अपराधी दुकान में घुसे और बोले की शादी का ज्वेलर्स दिखाइए उसके बाद पिस्टल के दम पर लगभग 20 से 25 लाख के सोने चांदी के जेवरात के साथ लगभग ढाई लाख रुपए नगद लुटकर फरार हो गया. भुरकुंडा मार्केट के बीचो-बीच स्थित विजय ज्वेलर्स भुरकुंडा ओपी से 500 मीटर की दूरी पर ही स्थित है.
अपराधियों ने जाते जाते सीसीटीवी कैमरे के तार को क्षतिग्रस्त कर दिया. सभी अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर भुरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंची आसपास के सीसीटीवी कैमरे को देखकर अपराधियों की पहचान में जुट गई है. सीसीटीवी में दिख रहे अपराधियों की फोटो को सभी थानों एवं अन्य जिले के अधिकारियों को भी भेजा गया है साथ ही सूचना पर सभी थानों के रास्तों की की नाकेबंदी की गई है.
