Patna: बेगुसराय के महेशवारा स्थित घर में छुपके रह रहे कुख्यात अपराधी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधी के विरुद्ध बेगुसराय पुलिस 15 हजार का ईनामी घोषित कर रखा था. नावकोठी थाना क्षेत्र के महेशवारा निवासी गिरफ्तार अपराधी अंकित कुमार के विरुद्ध करीब आधा दर्जन अपराधिक मामले दर्ज है. बेगूसराय एसपी गंभीर आपराधिक मामलों को देखते हुए गिरफ्तारी के लिये इसके छिपने के सभी संभावित जगहों पर लगातार छापेमारी करायी जा रही थी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नावकोठी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नावकोठी थाना (कांड सं0-192/25 व 193/25) में दर्ज मामले के कुख्यात अपराधी अंकित कुमार अपने गाँव महेशवारा में छुप कर रह रहा है. सूचना पर पुलिस महेश्वारा पहुँचकर उसके घर से पकड़ा गया.
