Patna: सीतामढ़ी महिला थाना में तैनात जवान को केस में मदद पहुंचाने के नाम पर रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी होमगार्ड जवान योगेन्द्र शाह को 15,000 रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.
निगरानी से मिली जानकारी के अनुसार पद्मकान्त झा ने पटना स्थित निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया था कि आरोपी एएसआई ममता कुमारी एवं होमगार्ड जवान योगेन्द्र शाह के द्वारा इनके और परिवार के अन्य सदस्यों को जमानत दिलाने एवं मामले में मदद करने के एवज में रिश्वत की मांग करता है. ब्यूरो जब शिकायत का सत्यापन कराया तो आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया. इस संबंध में निगरानी थाना में मामला दर्ज किया गया. वही अनुसंधानकर्ता के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया. धावादल कार्रवाई करते हुए होमगार्ड योगेन्द्र शाह को 15,000 रूपये रिश्वत लेते हुए महिला थाना परिसर के आगे चाय दुकान पर से गिरफ्तार किया.
