Patna: गयाजी में बीजेपी नेता के बेटा हत्याकांड में मामले में काग्रेस नेता-सह-मेयर समेत 13 लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरलीहिल वैरागी के रहने वाले बीजेपी नेता उपेंद्र पासवान के बयान पर कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया गया है. अपने बयान में बीजेपी नेता ने बताया कि मेरा पूर्व से मेयर गणेश पासवान के साथ विवाद है और मेरे मोहल्ले के लोग भी उसका साथ देते हैं. आज से एक सप्ताह पूर्व मेरा छोटा बेटा शुबाब कुमार मुझसे कहा था कि गणेश पासवान, कुदन पासवान, रवि पासवान मिलकर उसे मरवाने के लिए 5 लाख का सुपारी दिए हैं. इस पर मैं अपने बेटे के ससझाया कि इतना गहरा विवाद नहीं है कि कोई तुझे या अपने परिवार के किसी सदस्य को गोली मरवा देगा. 20 अक्टूबर को जब में मानपुर में था तो उसी समय सूचना मिली कि मेरे पुत्र सुबाब कुमार को गोली मार दी गई है. इस पर में तत्काल जेपीएन अस्पताल पहुंचा तो देखा कि मेरा बेटा मर गया है. इसके बाद में घर आकर पता लगाया तो मालूम चला की मुरलीहिल वैरागी में सौरभ कुमार के घर के पास मेरे बेटे सुबाब को बंटी कुमार, बिल्लू उर्फ बिल्ला उर्फ नीतीश,और तीन चार अज्ञात लड़के घेर कर गोली मारे हैं मेरे बेटे सुबाब कुमार को गोली मरबाने वाले मेयर गणेश पासवान, कुंदन पासवान, रवि पासवान, साधु पासवान, महेश पासवान, अनिल पासवान, सुरेश पासवान, मल्लू पासवान, टेनी पासवान, आकाश पासवान, पी एन पासवान, सागर पासवान और राजवीर पासवान  शामिल है. पूर्व के विवाद को लेकर साजिश करते हुए पैसा दिलवाकर मेरे बेटे सुबाब कुमार को गोली मरवाकर हत्या करवा दिया है.

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

बीते मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे सुबाब कुमार घर से रोज की तरह निकला था. इसी दौरान हिलसा पहाड़तली मुहल्ले में चार अपराधियों ने सुबाब कुमार को घेर लिया. और एक के बाद एक चार गोली मारी. पहली गोली सीने पर दागी गई. जिससे मौके पर ही मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गया. घटना का विडियों सोशल मिडिया में सनसनी फैला दिया. चार अपराधी घेर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed