Patna: नगदी, सोना गायब मामले में लालगंज थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. इनमें लालगंज के तत्कालीन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार, एसआई सुमन जी झा, अनुबंध चालक सोनु कुमार, अनुबंध चालक संतोष कुमार, प्राईवेट चालक मिथिलेश कुमार, चौकीदार कैलाश राम के पुत्र कुन्दन कुमार के मामला दर्ज किया गया है. एकराय होकर पद का दुरूपयोग करने के आरोप में लालगंज थाना (कांड सं0-11/2026) में मामला दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार 30 दिसम्बर को वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बिलनपुर निवासी रामप्रीत सहनी के आवास पर थानाध्यक्ष लालगंज के नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई की गयी थी. छापेमारी के उपरान्त प्राप्त शिकायतों के संबंध में सम्पूर्ण मामले की जांच एएसपी यातायात से कराया गया. जाँच रिपोर्ट में पता चला कि छापेमारी के क्रम में नही प्रचलित विधिक प्रावधानों एवं विभागीय निर्देशों का समुचित पालन किया गया और न ही छापेमारी के समय अनिवार्य वीडियों रिकॉर्डिंग की गयी. साथ ही, बरामद सोना एवं नगद राशि को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के प्रावधानों के अनुरूप जब्ती सूची में अंकित नहीं किया गया. ऐसा कृत्य कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, सरकारी दायित्व का दुरूपयोग एवं आपराधिक प्रकृति का प्रतीत होता है. इस कृत्य से पुलिस की छवि धूमिल हुई है.
