Patna: बिना अनुमति के चुनाव प्रचार के आरोप में निर्दलीय प्रत्याशी के विरुद्ध खगड़िया के चि. नगर थाना में मामला दर्ज काय गया है. खगड़िया विधान सभा के निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कु० सिंह एवं अन्य के विरूद्ध यह मामला दर्ज किया गया है. वही 2 वाहन को भी जप्त किया गया है.
जानकारी के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कुमार सिंह का वाहन (बीआर-10जीबी-4737) के पिकअप पर बैनर, पोस्टर तथा लाउडस्पीकर तथा (बीआर-10जीसी-1629) पिकअप पर लाउडस्पीकर इत्यादि लगा हुआ पाया गया. परंतु उक्त दोनों वाहन पर चुनाव प्रचार प्रसार की अनुमति से संबंधित कोई आदेश की प्रति नहीं चिपकाया गया था और न ही भौतिक रूप से प्रस्तुत ही किया गया. जिस कारण उड़नदस्ता टीम सह सदर अंचलाधिकारी खगड़िया के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में चि०नगर थाना कांड (संख्या-136/25) 6 प्राथमिकी नामजद आरोपी एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध दर्ज कर दोनों वाहनों को जप्त किया गया. चुनाव प्रचार के लिये अनुमति देने के संबंध में संबंधित कार्यालय से ज्ञात करने पर पता चला कि उड़नदस्ता पदाधिकारी के द्वारा पकड़े जाने तक उनके द्वारा सक्षम प्राधिकार से अनुमति आदेश प्राप्त नहीं किया गया था.
