Ranchi: राजधानी रांची में दो माह से नाक मे दम करने वाले बाईक चोरी गिरोह का खुलासा नामकुम थाना पुलिस ने किया है. गिरोह के अपराधी खरीददारों के पसंद से बाईक चुराता था. पुलिस 9 खरीददार और आधा दर्जन आरोपी चोरी की 22 बाईक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नामकुम थाना क्षेत्र के रांची-टाटा मुख्य मार्ग पर बंद पड़े टी प्वाईंट नामक होटल के पास बाईक चोर गिरोह के अपराधी चोरी की बाईक खरीद-बिकी के लिये एकत्रित हुए है. सूचना पर मुख्यालय-1 के डीएसपी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. गठित छापामारी दल जैसे ही मौके पर पहुंची पुलिस को देख होटल के बरामदे में बैठे गिरोह से सदस्य बाईक पर सवार होकर भागने का प्रयास करने लगा. भाग रहे अपराधी रूपेश कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह उर्फ चिराग, प्रेम कुमार सईस, विनोद कुमार महतो, रोनित कुमार, आयुष महतो, करण कुमार महतो को घेराबंदी कर पकड़ा गया. मौके पर से बिना नम्बर प्लेट का पल्सर समेत दो अन्य बाईक (JH01CJ-3457 तथा JH0CQ-2595) बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि सभी बाईक चोरी का है, जिसे बेचने के लिए एकत्रित हुए है. यह बाईक रांची विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किया गया है. वाहनों का पंजीकृत नम्बर प्लेट बदलकर सिल्ली, मुरी तथा रांची के अन्य क्षेत्रों के साथ अन्य जिलो में सस्ते दामों में सिंडीकेट के माध्यम से बेचा जाता है.
गिरोह में शामिल सभी सदस्य रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विगत कुछ माह में करीब 40 से 50 बाईक और स्कूटी चोरी करके बेचा है. जिसे बरामद कराने की बात बतायी गई. यह गिरोह मुख्य रूप से महंगे बाईक बुलेट, स्पोर्टस बाईक एवं हाई स्पीड के बाईक की ही चोरी करता था. बरामद बाईक का अनुमानित मूल्य लगभग 30-35 लाख रूपया है. बरामद 22 बाईक से अबतक रांची के नामकुम थाना के 6 मामले, सुखदेवनगर (पंडरा) थाना के 4 मामले, चुटिया थाना के 3 मामले, टाटीसिलवे थाना के 2 मामले, रातु थाना के 1 मामले, बरियातु थाना के 1 मामले, अनगड़ा थाना के 1 मामले एवं नामकुम (खरसीदाग) थाना का 1 मामले सहित 19 मामले का उद्भेदन हुआ है. गिरफ्तार अपराधी रूपेश कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह उर्फ चिराग, विनोद कुमार महतो, मनोज उरांव व बादल सिंह मुण्डा का अपराधिक इतिहास रहा है. कई अपराधी पूर्व में जेल जा चुका है. अन्य अपराधियों के अपराधिक इतिहास के संबंध में छानबीन की जा रही है.
खरीददारों की पसंद से चुराता था बाईक
आरोपी ने पुलिस को पूछताछ से यह बताया ये सभी एक गिरोह से जुड़े हुए है, जिसमें 15-20 अन्य सदस्य शामिल है. गिरोह के सदस्य अलग-अलग टीम बनाकर बाजार, हाट, दुकान, भीड-भाड़ वाले इलाके में रेकी करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देता है. तथा अन्य साथी सदस्य के साथ मिलकर चोरी की बाईक को खपाने के लिए सस्ते दामों में खरीददार खोजकर बेच देते है. कई बार सस्ते दामों में खरीददारों की पसंद के अनुसार भी बाईक की चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. गिरोह में अन्य सदस्य चोरी की बाईक को कुछ दिनों के लिए छुपा देते है. तथा बार-बार खरीदनेवाले लोगों को बेच देते है. चोरी की बाईक खरीदनेवाले आरोपी में बादल सिंह मुण्डा, कमलेश कुमार महतो, क्लीन्टन कच्छप उर्फ चुस्की, रोहित सईस, जयदेव महतो, करण गोस्वामी, विनोद महतो, मनोज उरांव सत्यम् महतो का नाम शामिल है. चोरी की मोटरसाईकिल बेचने के बाद जो भी रकम मिलता है, उसे आपस में मिलकर बांटने के पश्चात् उक्त रकम से कपड़ा, मोबाईल एवं अन्य जरूरतों को पूरा करने तथा नशापान करने की बात अपराधियों ने स्वीकार किया है.
इन 15 आरोपी को किया गया है गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी में नामकुम थाना क्षेत्र के उनीडीह गांव के रहने वाले रूपेश कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह उर्फ चिराग, सिल्ली थाना क्षेत्र के मोदीडीह गांव के रहने वाले प्रेम कुमार सईस, सोनाहातु थाना क्षेत्र के चरकुडीह गांव के रहने वाले विनोद कुमार महतो, मुरी ओपी क्षेत्र के फैक्ट्री मोड़ के रहने वाले रोनित कुमार, कोका लगमा निवासी बादल सिंह मुण्डा, असुरकोड़ा निवासी कमलेश कुमार महतो, छोटा मुरी निवासी क्लीन्टन कच्छप उर्फ चुस्की, कछीपाड़ा मुरी हिंडालको के पास रहने वाले रोहित सईस, बरियातु थाना क्षेत्र के चिरौदी निवासी सत्यम महतो, पंडरा ओपी क्षेत्र के चटकपुर मुंडा चौक के पास रहने वाले आयुष महतो, बनहोरा निवासी मनोज उरांव, सिल्ली थाना क्षेत्र के मुरहू निवासी करण कुमार महतो, चरकुडीह निवासी विनोद महतो, बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र के सिमपुर निवासी जयदेव महतो और बालीडीह गोस्वामी टोरा करण गोस्वामी का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 4 मोबाईल, 3 बुलेट, 10 पल्सर, 2 स्कूटी, 4 अपाची, 2 यामाहा और 1 केटीएम पुलिस ने बरामद किया है.
