Patna: भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड में आरसीसी पुल, पूर्णिया में एनएच-107 से काझी पथ व वैशाली के गोरौल-सोन्धो-मथनामल का चौड़ीकरण के लिये 65 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखण्ड के डोमनिया चौक से बाबूपुर भाया बाखरपुर पथ के छठे किलोमीटर पर एक उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है. यह पुल 6×21 मीटर आकार का होगा. पुल के साथ पहुंच पथ का भी निर्माण किया जाएगा. इस परियोजना पर कुल 2336.44 लाख रुपये की लागत आएगी.
श्री चौधरी ने बताया कि निविदा की स्वीकृति मिलने के बाद काम प्रारंभ किया जाएगा. परियोजना की जिम्मेदारी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को दी गई है. वर्ष 2025-26 में 1635 लाख रुपये से 70 प्रतिशत कार्य और 2026-27 में शेष 701.44 लाख रुपये से पूरा कार्य पूरा किया जाएगा. कार्य प्रगति की समीक्षा हर महीने की जाएगी.
काझी पथ चौड़ीकरण-मजबुतीकरण से होगा आवागमन सुगम
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पथ प्रमंडल पूर्णियां अंतर्गत एन.एच.-107 से काझी (कुल लंबाई 6.000 किमी) पथ चौड़ीकरण एवं मजबुतीकरण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है. इस योजना की लागत 2261.70 लाख यानि बाईस करोड़ एकसठ लाख सत्तर हजार रुपये आएगी. श्री चौधरी ने कहा कि पथ निर्माण विभाग से तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद निविदा प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही कार्य प्रारंभ कराया जाएगा. इसके क्रियान्वयन और खर्च की जिम्मेदारी पथ प्रमंडल पूर्णियां के कार्यपालक अभियंता को दी गई है. काझी पथ का चौड़ीकरण एवं मजबुतीकरण जहां आवागमन सुगम होगा वहीं रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.
सड़कों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है डबल इंजन सरकार
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि वैशाली पथ प्रमंडल- हाजीपुर अंतर्गत गोरौल–सोन्धो–मथनामल (12.66 किमी) सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है. इस परियोजना पर कुल 1951.63 लाख यानि उन्नीस करोड़ इक्यावन लाख रुपये तिरेसठ हजार रुपये की लागत आएगी. श्री चौधरी ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण से स्थानीय लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी मजबूत होगी और आर्थिक-सामाजिक विकास को गति मिलेगी.
सम्राट चौधरी ने कहा- बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की डबल इंजन सरकार सूबे में सड़कों के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. 2005 की तुलना में बिहार में विशाल सड़क नेटवर्क तैयार हुआ है. इसी कड़ी में वैशाली गोरौल-सोन्धो-मथनामल सड़क के चौड़ीकरण-मजबूतीकरण को स्वीकृति प्रदान की गई है. इस परियोजना के पूर्ण होने से वैशाली क्षेत्र के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.
