Patna: बिहार के श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह और विभाग के सचिव दीपक आनन्द सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा आगामी 2 से 13 जून 2025 तक आयोजित 113वें अंतर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में भाग लेने स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा रवाना हुए. वे वहां मंत्री राज्य के अनुभव, नीतियों एवं श्रम कल्याण से जुड़ी प्राथमिकताओं को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर साझा करेंगे. भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार को अतिथि मंत्री के रूप में भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया है. जिसमें परंपरा के अनुसार श्रम संसाधन विभाग के सचिव भी मंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल के साथ दिनांक 4 से 6 जून 2025 तक जिनेवा में आयोजित बैठकों में भाग लेंगे.
सम्मेलन में भागीदारी के दौरान मंत्री संतोष कुमार सिंह राज्य के अनुभव, नीतियों एवं श्रम कल्याण से जुड़ी प्राथमिकताओं को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर साझा करेंगे. साथ ही सम्मेलन में आये दुनिया के अन्य देशों में श्रमिकों के लिए चल रहे कार्यकलापों से अवगत भी होंगे.
विदित हो कि भारत ILO का चार-सदस्यीय प्रमुख सदस्य है. जो इस वार्षिक सम्मेलन में उच्च स्तरीय त्रिपक्षीय प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से भाग लेता है.
