Patna: वरीय अधिकारी को बिना सूचना दिए बाइक चोर को पकड़ने गई पुलिस के साथ मारपीट में थानाप्रभारी समेत दो जख्मी पुलिसकर्मी के जख्मी होने का मामला सामने आया है. वही लापरवाही के आरोपी में एसपी ने थानाध्यक्ष समेत छापेमारी में शामिल पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. मामला सीतामढ़ी जिले के भिट्ठा थाना क्षेत्र स्थित नेपाल सीमा के नजदीक का है.
जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी जिला के भिट्ठा थानाध्यक्ष एवं पुलिस बल के साथ सादे लिबास में बिना किसी वरीय पदाधिकारी को सूचना दिये बगैर चोरी की बाइक की खोज में भिट्ठा थाना एवं मधुबनी के मधवापुर थाना पुलिस बार्डर पर नेपाल सीमा के पास गए थे. जहाँ कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव उत्पन्न किया गया. जिसमें 2 लोग भिट्ठा थानाध्यक्ष एवं एक सिपाही जख्मी हो गए, जिनका प्राथमिकी उपचार करवाया गया. वर्तमान में स्थिति सामान्य है.
उक्त लापरवाही के लिए सीतामढ़ी एसपी ने अविलंब संज्ञान में लेते हुए मिठ्ठा थानाध्यक्ष एवं छापामारी में गए सभी पुलिस बल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
