Ranchi: किराये पर रूम लेकर साईकिल से कुर्सी बेचने के दौरान रेकी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले यूपी के चोर गिरोह का बोकारो के बालीडीह थाना पुलिस ने उद्भेदन करते हुए चार अपराधी को गिरफ्तार किया है. कई राज्यो में घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का सरगना यूपी पुलिस का इनामी है. यह गिरोह कई राज्यों में घुम घुम कर सटर कबाड़ कर एवं सेंधमारी कर घटना को अंजाम देता है. गैंग का मास्टर माईंड नरेश कादर चौक थाना क्षेत्र के भोजपुर का रहने वाला है. नरेश के विरुद्ध करीब एक दर्जन से ज्यादा चोरी एवं आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है. यह गैंग जिस शहर में चोरी की घटना को अंजाम देने जाता है .वहां किराये पर कमरा लेकर साईकिल से कुर्सी बेचने का काम करता है, इसी दौरान रेकी का काम भज करता है. जिस दुकान में ज्यादा भीड़-भाड़ रहता है, वहां रात में घटना को अंजाम देता हैं. रात में चोरी के दौरान कुता भौकने का डर रहता है, इस वजह से साथ में गुलेल एवं कांच का गोली रखता है. जिससे कुता को मारते हैं. दुकान में घटना को अंजाम देते समय अपना मुंह एवं हाथ में ग्लबस लगाता है. घटना के बाद सीसीटीभी का डीभीआर साथ लेकर चला जाता है. गिरफ्तार आरोपी धर्मपाल के विरुद्ध महाराष्ट्र के सतारा जिले में, यूपी के गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाना मामला दर्ज है. ब्रजेश के विरुद्ध कादर चौक थाना में दो मामला दर्ज है. राजेन्द्र के विरुद्ध कादर चौक थाना में एक मामला दर्ज है. भीम के विरुद्ध कुल्टी थाना में दो मामला दर्ज है.
बोकारो में दो ज्वेलरी दुकान व एक घर में चोरी की घटना को दिया अंजाम
पुलिस के अनुसार 8 मार्च को बालीडीह थाना में वीरेंद्र स्वर्णकार ने लिखित शिकायत की थी. जिसमे बताया गया था कि 7 मार्च को बालीडीह चंचली मार्केट स्थित बिरेन्द्र ज्वेलर्स दुकान में अज्ञात चोरो ने दुकान के पीछे सेंधमारी कर सोने-चांदी के जेवरात के चोरी कर लिया. तथा दुकान में लगा सीसीटीभी कैमरा का डीभीआर समेत अन्य समान साथ ले गया. आवेदन के आधार पर बालीडीह थाना (काण्ड सं० 89/25) मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. वही मामले को लेकर डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. मामले के अनुसंधान के क्रम में ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी का उद्भेदन किया गया. और चार आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी में यूपी के बदायूं जिले के कादर चौक थाना क्षेत्र के धनुपुरा निवासी धर्मपाल, ब्रिजेश, भोजपुर निवासी भीम सिंह और राजेन्द्र का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 4 साईकिल, 430 ग्राम चांदी का जेवरात, 1 गुलेल, 55 पीस कांच का गोली, 4 मोबाईल, 1 पीस इलेक्ट्रिक कटर, हेक्सा ब्लेड, स्क ड्राईवर, बोल्ट कटर, 2 लोहे का पाईप, 2 लकड़ी का गुटका, 1 साईकिल एयर पम्प, सीसीटीभी कैमरा का टूटा हुआ भाग, छोटा सलाई रिंच और लेहे का साबल पुलिस ने बरामद किया है.
इसके अलावे इस गिरोह ने बालीडीह थाना क्षेत्र के नरकरा गायत्री नगर में सुनील साव के बंद घर में जनवरी में एवं बेरमो थाना क्षेत्र स्थित ज्वेलरी दुकान में दिसम्बर 2024 में चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
ये गैंग वर्तमान में चास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में दुलाल दास के मकान में किराये पर रह रहा था. जो घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहा था. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.
