Patna: ई-शिक्षाकोष से छेड़छाड़ कर उपस्थिति दर्ज कराने का मामला सामने आया है. समस्तीपुर के प्राथमिक विद्यालय जितवारपुर के शिक्षिका से मांगे गए स्पष्टीकरण से उसका खुलासा हुआ है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने इस संबंध में प्राथमिक विद्यालय जितवारपुर की शिक्षिका सोनल कुमारी से स्पष्टीकरण मांगा है. मांगे गये स्पष्टीकरण के अनुसार आपके द्वारा ई-शिक्षाकोष पर अपनी उपस्थिति दर्ज करने में मनमानापन अपनाया जा रहा है. विभिन्न तिथियों के आपकी उपस्थिति के अवलोकन से स्पष्ट हो रहा है कि आप अधिकांशतः विद्यालय के बाहर ही फर्जी तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही हैं. 12 मार्च को आपके द्वारा मार्क ऑन ड्यूटी में आवंटित विद्यालय में उपस्थिति की दूरी 14114.06 मी है. आपने उस दिन आउट नहीं किया है. आपके द्वारा केवल फेस का फोटो अपलोड किया गया है. 17 मार्च को मार्क ऑन ड्यूटी में आवंटित विद्यालय में उपस्थिति की दूरी 445.44 मी एवं आउट की दूरी 2188.93मी है. इन में आपका फोटो विद्यालय पर का दिख रहा है. जहां पर आप मार्क ऑन ड्यूटी में थी. एवं आउट का फोटो केवल चेहरे का. स्पष्ट है कि आपने विद्यालय से बाहर दूरी पर आपने उपस्थिति दर्ज किया है. 18 मार्च को भी उपस्थिति की दूरी 445.43 मी० एवं आउट की दूरी 2209.98 मी0 है. इन का फोटो आवंटित विद्यालय का एवं आउट का फोटो विद्यालय से बाहर का अपलोड है. 19 मार्च को आवंटित विद्यालय में उपस्थिति की दूरी 524.44 मी है, जबकि आउट आपने नहीं किया है. विद्यालय में आपकी उपस्थिति का फोटो विद्यालय पर का नहीं है. 21 मार्च को आपने आवंटित विद्यालय में उपस्थिति 27987.00 मी० एवं आउट की उपस्थिति 2081.51 मी0 से दर्ज किया है. आपका फोटो विद्यालय के बाहर का ही है. 24 मार्च को आवंटित विद्यालय में उपस्थिति की दूरी 1631.48 मी० एवं आउट की उपस्थिति 2166.41 मी0 दर्ज किया गया है. फोटो किसी भी विद्यालय पर का नहीं है. विद्यालय के बाहर का है.
उपरोक्त स्थितियों से स्पष्ट है कि आपके द्वारा मनमाने तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज की जा रही है एवं विभाग के निदेशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. आप मार्क इन और आउट अलग-अलग जगहों से कर रही हैं.
आप इस संबंध में बिंदुवार अपना स्पष्टीकरण साक्ष्य के साथ एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करें. बिंदुवार साक्ष्य के साथ संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं प्राप्त होने की स्थिति में आपके निलंबन के लिए विभाग को प्रतिवेदित किया जाएगा.
