Ranchi: निर्वाचन आयोग ने झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है. मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि झारखंड में चुनाव दो चरण में संपन्न होगा. पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. वहीं, मतगणना 23 नवंबर को होगी. 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त होगा.

झारखंड विधानसभा चुनाव पहला चरण

अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन- 18 अक्टूबर
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख -25 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की जांच -28 अक्टूबर
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि -30 अक्टूबर
मतदान की तिथि -13 नवंबर
मतगणना की तारीख- 23 नवंबर

पहले चरण में कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, विशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर सीट पर चुनाव होंगे.

झारखंड विधानसभा चुनाव दूसरा चरण

अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन-22 अक्टूबर
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख-29 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की जांच-30 अक्टूबर
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि -1 नवंबर
मतदान की तिथि- 20 नवंबर
मतगणना की तारीख- 23 नवंबर

दूसरे चरण में राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी सीट पर चुनाव होंगे.

 

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed