Ranchi: मून डिस्को बार में लड़की को लेकर विवाद में अंकित सिंह को वाहन से कुचला गया था. जिससे उसका मौत हो गया. मामले में लालपुर थाना पुलिस कार्रवाई करते हुए युवती समेत तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लालपुर सरस्वती गर्ल्स हॉस्टल दिव्या भारती, पलामू लेस्लीगंज थाना क्षेत्र कुराईन निवासी रमनदीप सिंह उर्फ रोमी और गढ़वा जिले के बड़गड़ थाना क्षेत्र के रौशन प्रसाद का नाम शामिल है. आरोपी के पास से Dzire वाहन (JH01GD- 2216) और दो मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.

घटना की जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि 4 जनवरी की रात करीब 12.00 बजे लालपुर चौक के बगल में मून डिस्को बार में एक पक्ष के साथ गयी एक लड़की के साथ दूसरे पक्ष के लड़के ने छेड़खानी किया. और कुछ कमेन्ट पास किया था. उस लड़के की पहचान करने के क्रम में लड़की के साथ गये पक्ष एवं मृतक दोनों पक्षों के बीच बार के बाहर गाली-गलौज एवं मारपीट की घटना हुई थी. जिसमें मृतक अंकित कुमार सिंह ने रौशन प्रसाद के ऊपर पत्थर से हमला करने एवं इस ग्रुप के साथ गयी लड़की को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठा लिया गया था. रौशन प्रसाद के द्वारा अंकित के ऊपर जान मारने की नियत से चार चक्का वाहन से कुचलने की घटना प्रकाश में आयी थी. मामले में अंकित कुमार सिंह नामक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया था जिसे ईलाज के लिए रिम्स  ले जाया गया. जहाँ ईलाज के क्रम में अंकित कुमार सिंह की मौत हो गयी थी. अंकित कुमार के शव को उसके दोस्त गढ़वा लेकर चला गया. जहाँ शव का पोस्टमार्टम के बाद गढ़वा थाना में जीरो एफआईआर दर्ज किया गया.                इस संबंध में गढ़वा थाना से प्राप्त जीरो एफआईआर के आधार पर लालपुर थाना (काण्ड संख्या-5/26) में रमनदीप सिंह, रौशन गुप्ता, अंशुल,विक्की खान एवं 4-5 अन्य अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया. नामजद आरोपी के गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने सिटी एसपी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया. छापामारी दल कार्रवाई करते हुए रमनदीप सिंह उर्फ रोमी औऱ रौशन प्रसाद को रातु थाना क्षेत्र के रिंग रोड सुंडिल से घटना में प्रयुक्त Dzire कार के साथ गिरफ्तार किया गया. अनुसंधान के क्रम में रौशन प्रसाद के महिला साथी दिव्या भारती को गिरफ्तार किया गया. अन्य आऱोपी के गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed