Ranchi: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार रविवार को देवघर पहुंचे. देवघर एयरपोर्ट पर आगमन के दौरान मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार, डीआईजी संथाल परगना अंबर लकड़ा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी सौरभ, एसडीपीओ रवि कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर मुख्य निर्वाचन आयुक्त के आगमन पर पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
इसके बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार सपरिवार देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर तीर्थ पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया. जिसके पश्चात मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने देवघर बैद्यनाथ मंदिर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना किया.
बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार देवघर स्थित एम्स पहुंचे. वहां डॉक्टरों से बात की. उन्होंने डॉक्टरों से मतदान एवं देश में चल रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारियां साझा की. डायरेक्टर डॉ. नितिन एम. गंगाने ने मुख्य चुनाव आयुक्त का स्वागत किया एवं यहां के उन्नत चिकित्सा व्यवस्था के बारे में बताया.
