Ranchi: अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय रांची में शनिवार को जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया गया. डीसी के दिशा निर्देश पर जिला के पदाधिकारी शामिल हुए आयोजन में डीडीसी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. मुखिया सम्मेलन में उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंडों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मुखियाओं को शाल ओढ़ाकर, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. उन्होंने विशेष रूप से कहा की इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम स्तर पर शिक्षा को मजबूत बनाने में मुखियाओं की भूमिका को प्रोत्साहित करना था. कार्यक्रम में सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी तथा जिले के अन्य कर्मी उपस्थित रहे. उप विकास आयुक्त ने मुखियाओं से शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने का आह्वान किया. यह सम्मान शिक्षा के प्रति समर्पित पंचायत प्रतिनिधियों के योगदान को सराहने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष जिला परिषद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिले के सभी पंचायत के मुखिया शामिल हुए.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि पंचायती राज के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यक सुधार एवं विकास के साथ साथ विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है. जिला शिक्षा अधीक्षक ने उपस्थित सभी मुखियागण से अनुरोध किया कि वे विद्यालय के विकास में अपना अपेक्षित योगदान दें. विद्यालय के कार्यक्रमों में अपनी अमूल्य उपस्थिति दें. साथ ही विद्यालय के सुचारू संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का भी अनुरोध किया गया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी मुखियागणों को संबोधित करते हुए कहा गया कि हमारे जीवन में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में विद्यालय मुख्य कड़ी हैं. सभी मुखिया अपने क्षेत्र में पड़ने वाले विद्यालयों में पठन-पाठन का सुचारू संचालन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करावें. जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि पंचायतों में ज्ञान केंद्र स्थापित किया जा रहा है जहां कंप्यूटर टेलीविजन और लाइब्रेरी बुक की सुविधा उपलब्ध है. सभी मुखिया इस ज्ञान केंद्र की चर्चा विद्यालय एवं शिक्षकों से करें. ताकि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे उन ज्ञान केंद्रों का अधिक से अधिक उपयोग करें.
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष जिला परिषद द्वारा सभी मुखिया को संबोधित करते हुए कहा गया कि विद्यालयों को संसाधन युक्त करने से ही समाज का विकास होगा. हमारा यह प्रयास रहना चाहिए कि जिन विद्यालयों में संसाधन जर्जर अवस्था में है अथवा उनका अभाव है तो उनके विकास एवं उपलब्धता के लिए अपने स्तर से आवश्यक कारवाई करें. उनके द्वारा जिले में जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा किए जा रहे अभिनव प्रयासों की भी प्रशंसा की गई. डीडीसी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुखिया को संबोधित कर कहा गया कि शिक्षा का विकास करना सिर्फ एक व्यक्ति विशेष तक सीमित नहीं है बल्कि हर व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि शिक्षा के विकास एवं उसके संवर्धन की दिशा में कार्य करें. सभी मुखिया नियमित रूप से विद्यालयों का भ्रमण करें एवं विद्यालय में जो भी कमियां अथवा संसाधनों का अभाव है इसका एक प्रतिवेदन बनाकर प्रखंड एवं जिला स्तर पर संबंधित पदाधिकारी को उपलब्ध करा दें ताकि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा सके. सभी मुखिया की व्यक्तिगत जवाब है कि वे रांची जिले में शिक्षा के उत्कृष्ट विकास के लिए कार्य करें. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पंचायत में अवस्थित विद्यालयों का सभी मुखिया एक माह में भ्रमण करते हुए विद्यालयों की आवश्यकताओं की विवरणी तैयार कर उसकी उपलब्धता के लिए अनुशंसा जिला कार्यालय को उपलब्ध करा दें ताकि विद्यालयों में संबंधित संसाधनों की उपलब्धता की दिशा में आवश्यक कार्य किया जा सके. हम सभी को मिलकर एकजुट होकर शिक्षा के विकास के लिए निरंतर कृत संकल्पित रहना होगा तभी इस क्षेत्र में गुणात्मक विकास परिलक्षित हो सकेगा और इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्ण होगा. विभाग द्वारा पावर प्वाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यालयों में अवस्थित संसाधनों के संबंध में सभी मुखिया को आवश्यक जानकारी दी गई.
