Patna: 50 हजार का ईनामी अपराधी को गया पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी शेरघाटी कोर्ट परिसर में फायरिंग में शामिल रहा है. जहानाबाद जिले क शकुराबाद थाना क्षेज्ञत्र के शहबाजपुर निवासी कुख्यात अपराधी सैयद खालिद उर्फ खालिद अंजुम वर्तमान में तेलंगाना के हैदराबाद जिले के मिरचौक थाना क्षेत्र के दबिलपुरा कोमथबारी रोड में रहा रहा था. पुलिस के अनुसार गया जिला के कुख्यात अपराधी सैयद खालिद उर्फ खालिद अंजुम की गिरफ्तारी के लिए गया एसएसपी द्वारा शेरघाटी-1 एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पारंपरिक तथा तकनीकी माध्यमों से आसूचना संकलित कर लगातार छापामारी की जा रही थी. साथ ही अपराधी सैयद खालिद उर्फ खालिद अंजुम के उपर 50,000 रुपया का ईनाम की घोषणा भी कराई गई थी. इसी क्रम में विशेष टीम को आसूचना प्राप्त हुई कि जिला के कुख्यात अपराधकर्मियों में शुमार 50,000 रू० का ईनामी कई कांडो में फरार चल रहे अपराधी सैयद खालिद उर्फ खालिद अंजुम अभी जिला हैदराबाद थाना मिरचौक में आया हुआ है. सूचना पर विशेष टीम हैदराबाद जिले के मिरचौक थाना क्षेत्र के दबिलपुरा कोमथबारी रोड छापेमारी किया गया. आरोपी पुलिस को देख भागने लगा. जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया.

फायरिंग में अपराधी के साथ पुलिसकर्मी को भी लगी थी गोली

बता कि 24 जुलाई को अपराधी अरमान खान उर्फ अरमानुल्लाह खान उर्फ फोटो खान को शेरघाटी कोर्ट में पेशी के लिए ले गया था. पेशी के बाद अपराधी फोटो खान को वापस कोर्ट हाजत में ले जा रहा था, उसी बीच कुछ अपराधी फोटो खान एवं पुलिस कर्मी को जान मारने के नियत से चार-पाँच रांउड फायरिंग कर दिया जिससे कुछ पुलिस कर्मी एवं फोटो खान जख्मी हो गया था. इस संबंध में आमस थाना (कांड संख्या-233/24) में मामला दर्ज किया गया था. अनुसंधान के क्रम में पकड़ाए अपराधी सैयद खालिद उर्फ खालिद अंजुम की संलिप्तता का पता चला था. आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था. कोर्ट परिसर में फायरिंग मामले में पूर्व में 14 अपराधी को गिरफ्तार किया गया था. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed