Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की 10 लाख लाभुक महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से 1000 करोड़ रुपये भेजे. इसके पूर्व 1 करोड़ 46 लाख लाभुक महिलाओं के खाते में 14 हजार 600 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की जा चुकी है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस से बड़ी संख्या में जुड़ीं सभी महिला लाभार्थियों का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ. आप जानते हैं कि इस बार बिहार के लोगों ने विधान सभा चुनाव में भारी बहुमत से एनडीए को जिताया है तथा हम लोगों को फिर से अगले पाँच वर्षों तक बिहार की सेवा करने का मौका दिया है. मैं इसके लिए आप सभी महिलाओं के साथ-साथ बिहार के सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूँ.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आज ‘महिला रोजगार योजना’ के तहत अपनी पसंद का रोजगार करने के लिए 10 लाख महिलाओं को दस-दस हजार रुपये की सहायता राशि भेजी जा रही है. पहले 1 करोड़ 46 लाख महिलाओं को यह सहायता राशि दी जा चुकी है. आज 10 लाख महिलाओं को यह सहायता दी जा रही है. कुल मिलाकर 1 करोड़ 56 लाख महिलाओं को इसका फायदा मिल जायेगा. इस योजना में दी गयी सहायता से काफी संख्या में महिलाओं ने अपनी पसंद का रोजगार शुरू किया है. जो महिलाएं अपना रोजगार अच्छे से करेंगी, उन्हें आगे 2 लाख रुपये तक की सहायता दी जायेगी. उन्होंने कहा कि अब इसके बाद जो परिवार बचे हैं, उनको भी अगले महीने तक सहायता राशि दे दी जायेगी. इससे राज्य के सभी परिवारों की महिलाओं को काफी फायदा होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी महिलाओं को इस 10 हजार रुपये की राशि से अपना काम शुरू करने में काफी मदद मिलेगी. इससे आपका परिवार खुशहाल होगा तथा बिहार का और तेजी से विकास होगा. आज के कार्यक्रम में तीनों लाभार्थियों ने अपने-अपने अनुभव साझा किये हैं. महिलाओं में आत्मविश्वास देखकर मुझे खुशी होती है. हमलोग सभी लोगों के विकास के लिये लगातार काम कर रहे हैं. केन्द्र सरकार का भी राज्य के विकास में पूरा सहयोग मिल रहा है. आगे सबके विकास के लिये काम करते रहेंगे। अंत में इस कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों का मैं आभार व्यक्त करता हूँ.

लाभार्थी ने साझा किया अनुभव

कार्यक्रम में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की लाभार्थी पश्चिम चंपारण की रहने वाली सुनीता देवी’ और ओम जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका दीदी, सुनीता देवी ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि जीविका समूह से जुड़ने के बाद मेरे जीवन में काफी बदलाव आया है. हमलोगों के जीवन में जो बदलाव आया है वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कारण आया है. फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हैं.। जब हमारे खाते में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 10,000 रुपये की राशि आई, तो यह हमारे लिए बड़ा सहारा साबित हुई. रकम प्राप्त होते ही हमने अपने सपने को पूरा करने का निश्चय किया और बिना देर किए अपने घर के ठीक सामने, जो कि बाजार क्षेत्र में स्थित है, एक किराना दुकान की शुरुआत की और रोज़ाना 1000 रुपये तक की बिक्री हो जाती है. इससे केवल उनके घर की जरूरतें हीं पूरी नहीं हो रही, बल्कि उनके मन में आत्मनिर्भर बनने का आत्मविश्वास भी जागृत हुआ है. अब वह दुकान में और अधिक पूंजी जोड़कर इसे एक बेहतर किराना केंद्र के रूप में विकसित करना चाहती हैं. उन्हें विश्वास है कि यदि योजना से आगे और सहायता मिलती है, तो वे अपनी दुकान का विस्तार कर अपने परिवार की आय को बढ़ा सकेंगी. आपके द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री करने, नल-जल योजना लागू करने से सभी लोग काफी खुश हैं. हमारी बेटी मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई है और उसे 10 हजार रुपया मिला है, इसका उपयोग वह कंप्यूटर सीखने में कर रही है. मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है जिससे मेरे सास-ससुर को इलाज में काफी सहूलियत हो रही है. जीविका दीदियों के लिए आपने बहुत कुछ किया है हमलोग इसके लिए हृदय से आभारी हैं.

‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की लाभार्थी भागलपुर निवासी फूलन कुमारी, दरभंगा की रहने वाली मुख्यमंत्री के समक्ष अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि जीविका समूह से जुड़ने के बाद मेरे जीवन में काफी बदलाव आया है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं. फिर से नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हैं. जब हमारे खाते में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 10,000 रुपये की राशि आई, तो इससे हमें काफी फायदा हुआ. रकम प्राप्त होते ही हमने सिलाई मशीन खरीदकर अपना रोजगार शुरू किया. इससे हमारे घर की जरूरतें पूरी होने लगी हैं. यदि योजना से आगे और सहायता मिलती है, तो एक सिलाई सेंटर खोलकर अन्य जीविका दीदियों को अपने यहां रोजगार भी देना चाहती हूं. 125 यूनिट बिजली फ्री करने, नल-जल योजना लागू करने से सभी लोग काफी खुश हैं. पोशाक योजना, साइकिल योजना का लाभ हमारी बेटियां उठा रही हैं और आगे बढ़ रही हैं. मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है जिससे मेरे सास-ससुर को काफी फायदा हो रहा है. महिलाओं की तरक्की के लिए आपने जो काम किया है उसके लिए हम सभी महिलाएं आपकी आभारी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed