Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में कल यानि मंगलवार को मतदान होगा. 20 जिलों की 122 सीट पर के लिए मतदान होगा. दूसरे चरण में 136 महिला समेत 1302 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी भी शामिल हैं. दूसरे चरण में 3.70 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे. दूसरे चरण में राज्य के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को सुबह सात बजे से मतदान होगा। दूसरे चरण में 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए है. इस चरण में 5.28 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. सुरक्षा व्यवस्था पहले चरण से कड़ी की गई है. भारत-नेपाल सीमा से सटे सात जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है. वहीं झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सीमाओं से लगे क्षेत्र में विशेष चौकसी बरती जा रही है. दूसरे चरण में केंद्रीय सुरक्षा बलों की कुल 1,650 कंपनियां तैनात की गई है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर पारा मैलेट्री फोर्स को लगाया गा है. दूसरे चरण में बिजेंद्र प्रसाद यादव, सुमित कुमार सिंह, नीतीश मिश्रा, जयंत राज, नीरज कुमार सिंह ‘बबलू’, रेणु देवी, लेशी सिंह, कृष्णनंदन पासवान, जमा खान, उदय नारायण चौधरी, राजेश राम, शकील अहमद खान और महबूब आलम जैसे दिग्गज का प्रतिष्ठा दांव पर है.
