Patna: चुनाव ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्ति पर निकले 7 महिला सिपाही समेत 10 पुलिसकर्मी लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पटना जिलाबल के पुलिसकर्मी अपने प्रतिनियुक्त जिले में अबतक योगदान नही दिया है. इनमें रविकांत नीरज, संजय कुमार, अमित कुमार, नेहा कुमारी, नीलम कुमारी, सपना कुमारी, स्मिता कुमारी, निशा कुमारी, रूबी कुमारी और चित्रा चंद्रवंशी का नाम शामिल है. इन पुलिसकर्मी को सीतामढ़ी में प्रतिनियुक्ति किया गया था. जहां योगदान नही दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मी का वेतन रोक दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश पर बिहार विधान चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए पटना जिला बल से 3429 हवलदार, सिपाहियों को विभिन्न जिलों में प्रतिनियुक्त के लिए भेजा जाना था. इनमें सीतामढी जिला के लिए 1153, गयाजी जिला के लिए-577, शिवहर जिला के लिए-49, भागलपुर जिला के लिए-578, जमुई जिला के लिए-308, अरवल जिला के लिए-67 एवं नवादा जिला के लिए-697 बलों को प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया गया था. आदेश के अनुपालन में सीतामढी जिला में इन दस पुलिसकर्मी ने अभी तक योगदान नहीं दिया है. फिलहाल इन पुलिसकर्मी का वेतन रोक दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed