Patna: भागलपुर में बरारी थाना क्षेत्र स्थित टीएनबी कॉलेज के पास बीजेपी नेता को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया है. बीजेपी नेता विवनेकानंद उर्फ बबलू यादव को इलाज के लिये मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विवेकानंद प्रसाद के घर पर कुछ अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की गई है. घटना का कारण है कि विवेकानंद के छोटे भाई सब्जी खरीदने गये थे. वहां कुछ फल विक्रेता और कुछ लोग के द्वारा मारपीट की जा रही थी. अनावश्यक रुप से मामले में घसीटा गया और घर पर गोलीबारी की घटना की गई. सूचना पर पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची. घायल विवेकानंद को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतक इलाज के लिये मायागंज हॉस्पीटल भेजा गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई. टेक्निकल टीम भी जांच कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम तीन अपराधी सुरज तांती, अशोक तांती एवं मिथुन यादव को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से दो देशी कट्टा व चार गोली बरामद किया गया. अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
