Ranchi: रेस्टोरेंट मालिक की हत्या में शामिल अपराधी की रांची पुलिस के साथ बीते रात मुठभेड़ हुई है. कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू स्थित आईटीबीपी कैंप के आसपास हुए मुठभेड़ में अपराधी के दोनो पैर में लगी है. कांके रोड में सरेशाम चौपाटी रेस्टोरेंट के मालिक विजय नाग की हत्या करने वाले आरोपी अभिषेक सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि कांके इलाके में काम करने वाले एक जमीन कारोबारी पूर्व सिपाही का अभिषेक सिंह गुर्गा है.
बता दे कि शनिवार की देर रात अभिषेक सिंह ने चौपाटी रेस्टोरेंट के मालिक विजय नाग को गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था. रविवार को आक्रोशित लोगो ने कांके रोड जाम कर दिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी राकेश रंजन ने फरार हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था. और संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी, इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अभिषेक आइटीबीपी कैंप के आसपास छिपा हुआ है. जिसके बाद जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची अभिषेक ने पुलिस के ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस के द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में अभिषेक को गोली लगी है.
