Patna: मधुबनी के जयनगर इलाके में कमला रोड स्थित घर में छापेमारी में पुलिस 29.87 लाख भारतीय रुपया के साथ 64 लाख नेपाली रुपया बरामद किया है. देर रात जयनगर थाना क्षेत्र के कामला रोड स्थित राजकुमार पासवान के घर से भारी मात्रा में नोट बरामद हुआ है. राजकुमार पासवान के घर मे भारी मात्रा में नेपाली एवं भारतीय रुपया रखे होने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना पर सीएपीएफ टीम, जयनगर थाना के साथ एफएसटी की संयुक्त कार्रवाई में राजकुमार पासवान के घर छापामारी की गई. छापामारी के क्रम में घर से 64 लाख नेपाली रुपया एवं 29 लाख 97 हजार भारतीय रुपया जप्त किया गया हैं.
