Ranchi: चाईबासा के जेटेया जंगल से नक्सलियों की साजिश नाकाम करते हुए सुरक्षाबलो ने भारी मात्रा में गोली हथियार समेत अन्य समान बरामद किया है. गुप्त आसूचना पर यह सफलता मिली है. पुलिस को सूचना मिली थी कि भाकपा नक्सली जेटेया थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सल सामग्री छुपाकर सुरक्षा बलो के विरूद्ध उनका अभियान रोकने तथा लक्षित कर हानि पहुंचाने के उद्देश्य से रखा गया है. सूचना पर एक एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया. अभियान दल जेटेया थाना क्षेत्र के जंगल में सर्च अभियान चलाया. अभियान दल सर्च अभियान के दौरान जेटेया थाना क्षेत्र के बुरूबोरता के जंगल से बम निरोधक दस्ता के सहायता से हथियार, कारतूस एवं अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद किया. इनमें 1 इन्सास रायफल, 5.56 एमएम का 198 गोली, 7.62 एमएम का 112 गोली, .303 का 134 गोली, ब्लेंक 15 गोली, 5.56 एमएम इंसास रायफल का 4 मैगजीन, 7.62 एमएम का 2 मैगजीन, .303 रायफल का 2 मैगजीन, .303 रायफल का 9 पीस खाली चार्जर, 2 पीस सिलींग, 2 फुलथ्रू, 12 सिरींज, 2 पीटू बैग, 2 कम्बल, 2 पौच, 1 नोट बुक, 2 बुक, 3 नारा पर्चा, 1 झारखण्ड जनाधिकार महासभा पर्चा समेत अन्य दैनिक उपयोग का सामान पुलिस ने बरामद किया है. सर्च के दौरान मिले हथियार, गोली एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री जप्त किया गया. झारखण्ड पुलिस नक्सल गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों से अपील करती है कि वे सभी झारखण्ड सरकार के प्रत्यार्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं तथा समाज की मुख्य धारा से जुड़ें.
