Ranchi: रांची पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है. मांडर, पिठोरिया समेत एक दर्जन से अधिक थानेदार का तबादला किया गया है. इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. नियंत्रण कक्ष में तैनात सतीश कुमार-01 को पिठौरिया थाना प्रभारी, ठाकुरगांव थाना प्रभारी को सिद्धान्त को तुपुदाना ओपी प्रभारी, पुलिस केद्र में तैनात बीआईटी मेसरा ओपी प्रभारी, कांके थाना में तैनात टिंकु रजक को चान्हो थाना प्रभारी, मनोज करमाली मांडर थाना प्रभारी, पंडरा ओपी प्रभारी मनीष कुमार को खरसीदाग ओपी प्रभारी, रातु थाना में तैनात नवीन शर्मा बुढ़मू थाना प्रभारी, सुखदेवनगर थाना में तैनात गोविन्द कुमार को लापुंग थाना प्रभारी, दलादली टीओपी प्रभारी सुजीत कुमार उराँव को बेड़ो थाना प्रभारी, नगड़ी थाना में तैनात शुभम कुमार को ठाकुरगाँव थाना प्रभारी, मोरहाबादी टीओपी प्रभारी सत्यप्रकाश उपाध्याय को दलादली टीओपी प्रभारी, पंडरा यातायात थाना प्रभारी सुनील कुमार गौड़ खादगढा टीओपी प्रभारी, नामकुम थाना में तैनात रंजीत कुमार को पंडरा यातायात थाना प्रभारी, तुपुदाना ओपी प्रभारी दुलाल महतो को मोराबादी टीओपी प्रभारी, अभियोजन कोषांग में तैनात फैज रब्बानी को पंडरा ओपी प्रभारी, सोनाहातु थाना में तैनात गौतम कुमार रजवार को अनगड़ा थाना प्रभारी, बुंडू थाना में तैनात राहुल कुमार मेहता को मुरी ओपी प्रभारी, पिठोरिया थाना प्रभारी अभय कुमार-01 व खादगढ़ा टीओपी प्रभारी दीवाकर कुमार को सदर थाना, बीआईटी मेसरा ओपी प्रभारी संजीव कुमार-01 को बरियातु थाना, मुरी ओपी प्रभारी गगन कुमार ठाकुर को अभियोजन कोषांग, चान्हो थाना प्रभारी चन्दन कुमार गुप्ता को अरगोड़ा, मांडर थाना प्रभारी राहुल को सुखदेवनगर थाना, खरसीदाग ओपी प्रभारी भवेश कुमार को चुटिया थाना, बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो डोरंडा थाना, लापुंग थाना प्रभारी अभिषेक कुमार-02 को लोअरबाजार थाना, बेड़ो थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान को हिन्दपीढ़ी थाना और अनगड़ा थाना प्रभारी हिरालाल साह को धुर्वा थाना भेजा गया है.
