Ranchi: गुरुडीह पंचायत की लापता मुखिया को पुलिस रांची से बरामद कर लिया है. बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड के गुरुडीह पंचायत की सबसे कम उम्र की मुखिया सपना कुमारी 02 अक्टूबर से लापता थीं. जिसे रांची पुलिस की मदद से बोकारो पुलिस ने रातु इलाके से बरामद किया है. मुखिया पति ने गोमिया थाना में लापता होने रिपोर्ट लिखवाई थी. इसके बाद पुलिस तलाश में जुटी. जिसे सकुशल बरामद किया गया. सपना कुमार वर्ष 2022 के पंचायत चुनाव में जीत हासिल की थी. बोकारो जिले में सबसे कम उम्र की महिला मुखिया सपना कुमारी बनी थी. वह सोशल मिडिया पर सक्रिय रहती है. रिल्स भी बनाती है.
