Ranchi: विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में डिस्पैच के दिन बिना अनुमति अनुपस्थित रहनेवाले पीठासीन पदाधिकारियों व मतदान कर्मियों को शो-कॉज जारी किया गया है. 12 नवम्बर को 273 पीठासीन पदाधिकारियों व मतदान कर्मियों की बिना अनुमति अनुपस्थिति को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए कारण पृच्छा समर्पित करने का आदेश जारी किया है. वही स्वीकार्य योग्य स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में इनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत् कार्रवाई की जाएगी. अपने कर्तव्य से अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित रहनेवाले पीठासीन पदाधिकारियो व मतदान कर्मियों को 15 नवम्बर तक स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया गया है.
113 संस्थानों के कुल 273 पीठासीन पदाधिकारियों व कर्मियों को शो-कॉज
निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराये जाने के लिए केन्द्र सरकार, राज्य सरकार के कार्यालय, प्रतिष्ठान, निकाय, शैक्षणिक संस्थान में सेवारत पदाधिकारी, कर्मचारी की नियुक्ति पीठासीन, मतदान पदाधिकारी के रुप में दायित्व निर्वहन के लिए की गयी थी. निर्गत नियुक्ति पत्र पर सभी पीठासीन पदाधिकारियों व कर्मी को स्पष्ट निदेश दिया गया था कि वे 12 नवम्बर को पूर्वाह्न 6ः00 बजे अपना योगदान मोरहाबादी स्थित बिरसा मुण्डा फुटबॉल स्टेडियम में आवंटित विधानसभा में देना सुनिश्चित करेंगे. लेकिन 113 संस्थानों के 273 पीठासीन पदाधिकारियों व कर्मी ने अपना योगदान नहीं दिया. जिन्हें शो-कॉज जारी किया गया है.
113 में से प्रमुख संस्थान और उनके अनुपस्थित पीठासीन पदाधिकारियों व कर्मी
रोहिणी प्रोजेक्ट रोहिणी कोलियरी एनके एरिया अनुपस्थित -16
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जोनल ऑफिस अनुपस्थित – 9
बैंक ऑफ इंडिया जोनल ऑफिस अनुपस्थित – 11
सीसीएल एनके एरिया, डकरा खलारी रांची अनुपस्थित – 17
एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर सेल (सीईटी) अनुपस्थित – 10