Ranchi: 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार को झारखंड का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. अविनाश कुमार उर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ विकास आयुक्त, मुख्य स्थानिक आयुक्त दिल्ली उर्जा विकास निगम लि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के प्रभार संभाल रहे थे. जहां से स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक राज्य का मुख्य सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव तथा मुख्य स्थनिक आयुक्त के पद का भी प्रभार दिया गया है.
वही स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह को अपने कार्यों के साथ विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
