Patna: “हर थाली में बिहारी तरकारी” के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में सहकारिता विभाग निरन्तर प्रयासरत है. इस लक्ष्य को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से आज दिनांक 15 सितम्बर 2025 को ऊर्जा ऑडिटोरियम, पटना में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन लि० (वेजफेड) द्वारा प्राथमिक सब्जी उत्पादक समिति लि० (PVCS) को सशक्त बनाने के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के सभी PVCS के अध्यक्ष सहित सहकारिता विभाग के पदाधिकारीगण ने भाग लिया.

आज के एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का उद्घाटन सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ० प्रेम कुमार द्वारा किया गया एवं मटिहानी (बेगूसराय), तेघड़ा (बेगूसराय), एकंगरसराय (नालन्दा) एवं ताजपुर (समस्तीपुर) में प्याज भंडारण के लिये गोदाम निर्माण एवं बाढ़ (पटना), ताजपुर (समस्तीपुर), हिलसा (नालन्दा), विद्यापति (समस्तीपुर) एवं बिहियाँ (भोजपुर) में PVCS के आधारभूत संरचना निर्माण का ऑनलाइन माध्यम से शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि राज्य में सब्जी उत्पादक किसानों को प्राथमिक सब्जी उत्पादक समिति लिO (PVCS) के माध्यम से संगठित कर उन्हे न केवल उन्नत तकनीक व बीज उपलब्ध कराये जा रहे हैं, बल्कि बाजार तक उनकी सीधी पहुँच हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed