Ranchi: दुमका जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र से सौर-प्लेट के साथ स्कूलों से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे 9 अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के निशानदेही पर पुलिस 8 मामले का उद्भेदन किया है.
गिरफ्तार आरोपी में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विक्रम मंडल, निवारण कुमार वैध, मो० सिराज मिर, शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के विनोद राय, इमान हेम्ब्रम, काजल मरांडी, स्टेफन हाँसदा, राजेश हाँसदा और मसलिया थाना क्षेत्र के बिमल कुमार माँझी का नाम शामिल है.
आरोपी के निशानदेही पर 24 सौर-प्लेट, अल्टो कार (WB38U-5584), 6 स्मार्ट फोन, तीन बैटरी, LED TV, 31 Moniter, 10 पीस की-बोर्ड, CPU, Camera, UPS, LED Projector, Bluetooth Speakar झारखंड सरकार लिखा जर्सी सेट, Printer Cum Scanner, Server CPU, स्टेबलाईजर, 18 पीस Adapter समेत अन्य समान बरामद किया गया है.
रविवार को घटना की जानकारी देते हुए दुमका एसपी ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी की घटना की गम्भीरता से लेते हुए सभी थाना प्रभारी को सौर-प्लेट व स्कूलों से चोरी करने वाले चोर गिरोह पर कड़ी निगरानी रखते हुए उद्भेदन का निर्देश दिया गया. एवं सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाकर लगातार छापामारी की जा रही थी. इसी क्रम में जामा थाना क्षेत्र में एक अल्टो कार में 6 आरोपी विक्रम मंडल, निवारण कुमार वैश्च, बिमल कुमार माँझी, मो सिराज मिर, राजेश हाँसदा स्टेफन हाँसदा को पकड़ा गया. सभी से अपराध स्वीकारोक्ति ब्यान लेने के बाद अपराध स्वीकार किया गया कि सौर-प्लेट की रेकी करने के लिए निश्चितपुर के पास आये थे. तथा यह भी स्वीकार किया गया कि सभी के द्वारा दुमका जिला के कई जगह सौर प्लेट की चोरी तथा स्कूलो में चोरी की गयी है. तथा दुसरी टीम शिकारीपाडा थाना क्षेत्र में संदिग्ध स्थिति में विनोद राय, इमान हेम्ब्रम व काजल मरांडी को पकड़ा गया. अपराध स्वीकारोक्ति बयान लेने के बाद सभी ने अपराध स्वीकार किया गया तथा यह भी स्वीकार किया गया. आरोपी के निशानदेही के आधार पर सौर- प्लेट एवं स्कूलो से चोरी की गयी कम्प्यूटर एवं अन्य सामग्री बरामद किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed