Ranchi: ऊर्जा विकास निगम के अवैध निकासी मामले में गिरफ्तार बैंक मैनेजर के निशानदेही पर एटीएस ने 60 लाख रुपये बरामद किया है. एटीएस एसपी ऋषव झा के नेतृत्व में बनी एसआईटी की टीम छापेमारी कर 60 लाख रुपये बरामद किया है. सीआईडी थाना (काण्ड सं0-44/24) में दर्ज मामले में बिरसा चौक स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के ब्रांच मैनेजर लोलस लकड़ा को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था. ब्रांच मैनेजर के निशानदेही पर एटीएस डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित नया बस्ती कडरू के रहने वाले रामलखन यादव के पास से 60,00,000 रूपये नकद बरामद किया गया. एसआईटी के द्वारा पूर्व में गिरफ्तार लोकेश्वर शाह की निशानदेही पर 76,38,000 रूपये को विभिन्न बैंकों में फ्रिज किया गया है. वही बिहार के सिवान जिले के रहनेवाले गिरफ्तार आरोपी श्रवण कुमार शर्मा के पास से अपराध में प्रयुक्त मोबाईल तथा सिम को बरामद किया गया.
बता दे कि अवैध निकासी मामले में दर्ज 4 मामले के अनुसंधान में एसआईटी के द्वारा लगभग 47,96,38,000 रूपये विभिन्न खातों में फ्रिज किया गया है. अब तक 7 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वही 1,83,20,300 रूपये नकद एवं 16,70,000 रूपये के गहने बरामद किया गया है.
