Ranchi: रांची पुलिस ब्राउन शुगर खरीद-फरोख्त के आरोपी में चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी दो सगा भाई, एक की पत्नी शामिल है. गिरफतार आरोपी में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रातु रोड स्थित अखिल मेमोरियल स्कूल गली के रहने वाले अनिकेत कुमार उर्फ सिनु, भाई सोनू कुमार, और अनिकेत की पत्नी अनीशा कुमार उर्फ अन्नु और कुम्हार टोली चूना भट्ठा के रहने वाले अमित कुमार सोनी उर्फ अमित सोनी का नाम शामिल है. मौके पर से 6,60,000 बाजार मूल्य के 33.18 ग्राम ब्राउन शूगर, 6,82,000 रूपया नगद, स्कॉपियों (T0925 Jh3148C) और स्कूटी (JH01dh-7025) पुलिस ने बरामद किया है. अनिकेत कुमार उर्फ सिनु और अमित कुमार सोनी उर्फ अमित सोनी का अपराधिक इतिहास रहा है. दोनो के विरुद्ध  लालपुर, कोतवाली और सुखदेवनगर थाना में पांच मामला दर्ज है.

सासाराम से मांगवाता था खेप

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली डीएसपी ने बताया कि रांची एसएसपी को गुप्त सूचना मिला कि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में ब्राउन शूगर की खरीद बिकी हो रही है. सूचना कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी की टीम सुखदेवनगर स्थित कुम्हार टोली, चूना भट्टा के पास अमित सोनी के घर पर छापामारी किया. घर के दूसरा तल्ला में कपड़ा के बीच में छिपा के रखा हुआ 20.58 ग्राम ब्राउन शूगर बरामद किया गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि ये सासाराम के शाहिद नामक व्यक्ति से ब्राउन शूगर लाकर रॉची में उँचा दाम में बेचता है. साथ ही बताया कि अखिल मेमोरियल गली, रातू रोड में अनिकेत कुमार उर्फ सिनु एवं उसका परिवार के लोग भी घर से ही ब्राउन शूगर का खरीद बिकी करते है. इसके बाद रात करीब 2:30 बजे अनिकेत कुमार उर्फ सिनु के घर में छापामारी किया गया तो अनिकेत कुमार एवं उसका भाई सोनु कुमार के पास से 2.40 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. घर का तलाशी लेने पर अनिकेत कुमार की पत्नी अनीशा कुमारी उर्फ अन्नु को एक कमरा में सोते हुए पाया गया. पत्नी को महिला पुलिसकर्मी द्वारा उठाने पर बोला गया तो वह बेड से उठने के लिए मना कर दी. हालांकि बाद में बेड से कंबल को हटाने पर छिपाकर रखे गये 5,82,000 रूपया बरामद किया गया. पूछताछ करने पर बताया कि अ ये पैसा ब्राउन शूगर बेचकर ही जमा किया गया था. और कुछ दिन में अनिकेत कुमार उर्फ सिनु सासाराम के पिन्टु साह के पास से ब्राउन शूगर लाकर रॉची में घर से और घूम-घूम कर ब्राउन शूगर बेचते है. इस संबंध में सुखदेवनगर थाना (काण्ड सं0-647/25) में मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed