Patna: कटिहार में भगवान चौक के पास स्कूटी के डिक्की से 2.500 किग्रा चाँदी पुलिस ने बरामद किया है. विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए कटिहार एसपी के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रो में निरंतर सघन वाहन जाँच किया जा रहा है. इसी क्रम में टाउन थाना क्षेत्र के भगवान चौक के पास एक स्कूटी के डिक्की से 2.500 किग्रा गचाँदी के आभूषण बरामद किया गया. बरामद आभूषण के संबंध में जब उनसे वैध कागजात प्रस्तुत करने का अनुरोध किया गया, तो वे ना तो कोई दस्तावेज दिखा सके ना ही कोई संतोषजनक उत्तर दे पाए. तत्पश्चात् बरामद आभूषण को जब्त किया गया.
