Ranchi: जुए के विवाद में युवक की हत्या में शामिल एक आरोपी को जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वही घटना में शामिल अन्य आरोपी की तलाश में संभावित ठिकाने पर छापेमारी जारी है. गिरफ्तार आरोपी अशोक दूबे सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भूईयाडीह का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार 20-21 अक्टूबर की रात करीब 1 बजे भूईयाडीह कान्हुभट्ठा इमली पेड़ के पास दीपक विभार की जूआ खेलने के क्रम में आपसी विवाद को लेकर गोली मारकर जख्मी कर दी गयी थी. जिसका ईलाज के क्रम में मौत हो गया. इस संबंध में पूर्व में ही मृतक दीपक विभार की माँ मधु विभार के फर्दबयान के आधार पर सिदगोड़ा थाना (काण्ड सं0-144/25) में मला दर्ज किया गया था. अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर फरार आरोपी अशोक दूबे को बल्ले कॅम्पलेक्स के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपी अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. साथ ही बताया कि घटनास्थल पर जूआ खेलने के क्रम में मृतक दीपक विभार के साथ उसका विवाद हो गया था और दोनों के बीच मारपीट हुई थी और उसी क्रम में अशोक दूबे ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर दीपक विभार को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. जिसका ईलाज के क्रम में मौत हो गया.
