Ranchi: रांची आर्मी भर्ती कार्यालय द्वारा अग्निपथ योजना के तहत आयोजित अग्निवीर नर्सिंग असिस्टेंट (NA) तथा अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल (SKT) पदों की भर्ती के लिए आयोजित कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) के परिणाम आज आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए गए हैं. चयनित सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर न चूकें और शीघ्र से शीघ्र रांची आर्मी भर्ती कार्यालय में अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों, ताकि दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल परीक्षण एवं अन्य औपचारिकताएँ समय पर पूरी की जा सकें.
दस्तावेज सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज
मूल प्रमाण पत्र के साथ दो सेट स्व-अभिप्रमाणित फोटोकॉपी
ऑनलाइन परीक्षा का एडमिट कार्ड
आधार कार्ड
10वीं एवं 12वीं की अंकतालिका एवं प्रमाण-पत्र
डोमिसाइल (झारखंड राज्य का स्थायी निवास प्रमाण-पत्र)
जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो, केंद्र सरकार के प्रारूप में)
चरित्र प्रमाण-पत्र (गजटेड ऑफिसर/सरपंच/प्रधान द्वारा जारी, 6 माह से पुराना न हो)
NCC प्रमाण-पत्र (यदि हो तो)
खेल प्रमाण-पत्र (राष्ट्रीय/राज्य स्तर, यदि लागू हो)
20 पासपोर्ट साइज हालिया रंगीन फोटो (सफेद बैकग्राउंड)
भर्ती रैली के समय जारी सभी दस्तावेज एवं स्लिप
नोटः-
(1) दस्तावेज सत्यापन में अनुपस्थित रहने पर अभ्यर्थिता स्वतः रद्द मान ली जाएगी.
(2) अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD) एवं ट्रेड्समैन का लिखित परीक्षा परिणाम बहुत शीघ्र घोषित किया जाएगा. अभ्यर्थी नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपडेट देखते रहें.
सभी चयनित अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे बिना देरी किए निर्धारित समय-सारणी के अनुसार ARO रांची में रिपोर्ट करें.
