Ranchi: बच्चे को भाप देने के नाम पर क्लिनिक के नजदीक घर में ले जाकर महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पलामू के छतरपुर थाना पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी संजय कुमार नौडीहा थाना क्षेत्र के रबदा का रहने वाला है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर छत्तरपुर थाना (कांड संख्या 245/25) में मामला दर्ज किया गया. आवेदन में बताया गया कि पीड़िता अपने बच्चे के साथ अपने ससुराल नौडीहा बाजार में रहती है. इनके पति बाहर काम करते हैं. जब भी इनके बच्चे का तबीयत खराब होता तो ये छत्तरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हुटुगगदाग में संजय कुमार के क्लिनिक में ले जाकर इलाज करवाती थी. इसी बीच बीते शुक्रवार को इनके बच्चे की तबीयत खराब होने के कारण इलाज कराने संजय कुमार के क्लिनिक ग्राम हुटुगगदाग ले गयी. संजय कुमार बच्चे को देखकर बोला कि इसे सर्दी हो गया है मशीन से भाप देना पड़ेगा और उसके उसके लिए पीड़िता को अपने बच्चे के साथ क्लिनिक के बगल में ही इसके घर जाना होगा. संजय कुमार पीड़िता और उसके बच्चे को घर ले जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर पीड़िता के बलात्कार किया और किसी को नहीं बताने की धमकी दिया. पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed