Ranchi: लोहरदगा के केकरांग बरटोली में हुए ट्रिपल मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. ओझागुणी तथा झाड-फूँक के वजह से इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया है. एक आरोपी की पत्नी का गर्भपात एवं निरंतर बीमारी और एक अन्य आरोपी की माँ का बीमारी को लेकर शक था कि मृतिका ने ओझागुणी तथा झाड-फूँक की है. गिरफ्तार आरोपी में सुखनाथ नगेशिया, बिंदेश्वर नगेशिया और संचरवा नगेशिया का नाम शामिल है. सभी आरोपी पेशरार थाना क्षेत्र के केकरांग गांव का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर 1 खून लगा कुदाल लकडी का बैंट, खून लगा पत्थर, आरोपी के खून लगे कपड़े और एक बाईक (JH01-CW-8978) पुलिस ने बरामद किया है.

शनिवार को घटना की जानकारी देते हुए लोहरदगा एसपी ने बताया कि 8-9 अक्टूबर की मध्यरात्रि में पेशरार थाना क्षेत्र के ग्राम केकरांग बरटोली के निवासी लक्ष्मण नगेशिया, पत्नी बिफनी नगेशिया और पुत्र रामविलास नगेशिया की निर्मम हत्या अज्ञात अपराधियों ने कर दिया. अहले सूबह पेशरार थाना पुलिस को सूचना मिली तो घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. वही किस्को एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. फोरेंसिक टीम और डॉग स्कॉड से भी जांच में मदद ली गई. इसी बीच अनुसंधान के क्रम में घटना को अंजाम देने वाले कुछ संदिग्ध की संलिप्तता की जानकारी मिली. जिसके आधार पर कारवाई करते हुए तीनों आरोपी को को गिरफ्तार किया गया. एवं घटना में प्रयुक्त खून लगा कुदाल एवं पत्थर बरामद किया गया. आरोपी ने घटना का वजह मृतिका बिफनी नगेशिया का ओझागुणी तथा झाड-फूँक में लिप्त होना बताया. आरोपी को अंधविश्वास था कि सुखनाथ नगेशिया की पत्नी का गर्भपात एवं निरंतर बिमारी तथा बिंदेश्वर नगेशिया की माँ का बीमारी का कारण बिफनी नगेशिया के द्वारा किया ओझागुणी तथा झाड-फूँक था. प्रतिशोध की भावना से ग्रसित होकर तीनों आरोपी ने बिफनी नगेशिया एवं परिवार को जान से मारने की योजना बनाया और 8-9 अक्टूबर की मध्यरात्रि में इस विभत्स हत्या कांड को अंजाम दिया. इस संबंध में पेशरार थाना (काण्ड सं0 07/25) में मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed